रा. व. मा. पाठशाला टुटू में छात्रों को नि:शुल्क ‘ स्कूल ड्रेस ‘ वितरित की गई- वीडियो….

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 02, अगस्त ) राजधानी शिमला के टुटू में आज रा. व. मा. पाठशाला टुटू के छात्रों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस वितरित की गई। देखें वीडियो:-
रा. व. मा. पाठशाला टुटू में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश ठाकुर (प्रबन्धक, कॉपरेटिव बैंक) रहे। बताते चलें कि नि:शुल्क स्कूल ड्रेस के लिए मुख्य अतिथि प्रकाश ठाकुर ने 25000/-रुपए का खर्च स्वम उठाया है।

प्रकाश ठाकुर पहले भी गरीब और जरूरत मंद बच्चों की मदद करते आएं हैं। प्रकाश ठाकुर सामाजिक कार्यों में निजी अनुदान देते रहतें हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना महामारी के समय लॉक डाउन में प्रकाश ठाकुर ने रामपुर बुशहर के झाखड़ी में लोगों की तन मन धन से सेवा की। उन्होंने जरूरत मंद लोगों को राशन वितरण कार्य शुरू कर राहत पहुंचाई।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य रशिमा राणा तथा उप- प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नेगी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर SMC प्रधान निशा तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ पाठशाला के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

About The Author
