यूपी : सावन मेले में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल फिरोज़ पर कार चढ़ा दी, बोला – “हमसे बदतमीजी करोगे?” , देखें वायरल वीडियो……

लोधेश्वर महादेव (बाराबंकी) : पहाड़ी खेती, समाचार( 09, अगस्त ) उत्तर प्रदेश का बाराबंकी जिला। यहां एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल पर जबरन कार चढ़ा दी। इससे कॉन्स्टेबल बुरी तरह घायल हो गया।
सड़क पर पड़े कॉन्स्टेबल को देखकर भी उसे रहम नहीं आया और काफी देर तक धमकाता रहा। हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें रिटायर्ड इंस्पेक्टर कांस्टेबल से कहता हुआ नजर आ रहा है, ‘हमसे बदतमीजी से बात करोगे?’
बाराबंकी के रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने क्यों चढ़ाई कॉन्स्टेबल पर कार?
आजतक से जुड़े सैय्यद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में स्थित लोधेश्वर महादेवा का मंदिर काफी प्रसिद्ध है। 8 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार होने के चलते यहां भक्तों की भारी भीड़ थी। लिहाजा ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए बाराबंकी के चौका घाट के पास मड़ना बैरियर पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल फिरोज आलम की ड्यूटी लगाई गई।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान मड़ना गांव के रहने वाले हरिहर सिंह ब्लॉक प्रमुख लिखी कार से वहां से गुजरे। कॉन्स्टेबल फिरोज आलम ने उनकी कार रोककर उन्हें बताया कि रूट को डायवर्ट किया गया है और इसलिए वह आगे नहीं जा सकते, उन्हें दूसरा रास्ता लेना होगा। हरिहर सिंह ने कहा कि वह रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर हैं। इसके बाद फिरोज ने कहा कि 10 मिनट रुक जाइए, गाडी निकलवा दूंगा, भीड़ कम हो जाए। इतने में हरिहर सिंह का पारा हाई हो गया। बताते हैं कि हरिहर सिंह ने जबरन कार को आगे ले जाने की कोशिश की और सामने खड़े फिरोज आलम पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी।फिरोज जब सड़क पर गिर पड़े तो हरिहर सिंह कार से उतरे और उसे काफी देर तक धमकाते रहे।
कॉन्स्टेबल फिरोज आलम के पैर में आई गंभीर चोट
हेड कांस्टेबल फिरोज आलम को तुरंत रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां पैर में गंभीर चोट को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए बाराबंकी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूणेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी हरिहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया,
‘ये घटना बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र की है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है। दुर्घटना करने वाले वाहन पर ब्लॉक प्रमुख लिखा हुआ था, जबकि आरोपी ब्लॉक प्रमुख नहीं है। इसे लेकर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।’
वहीं, इस मामले में बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने मीडिया को बताया कि आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।
साभार: एजेंसियां, ट्वीटर, The lallantop हिंदी, आज तक, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
