मैनपुरी: सपा नेता की कार को कंटेनर ने 500 मीटर तक घसीटा, देखें खौफनाक वायरल Video ……

SP car
Spread the love

मैनपुरी : पहाड़ी खेती, समाचार( 08, अगस्त )उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार रात को सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की कार को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बार टक्कर मार दी।

इसके बाद तीसरी बार कंटेनर से कार को टक्कर मारी और 500 मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। आगे खड़े एक ट्रक के कारण कंनेटर रुक गया। वहीं सपा नेता का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पार्टी कार्यालय से लौट रहे थे देवेंद्र यादव

घटना रविवार रात की है। मैनपुर में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव पार्टी के आवास विकास स्थित कार्यालय से लौट रहे थे। तभी भदावर हाउस के पास मुख्य मार्ग पर एक कंटेनर ने उनकी ब्रीजा कार को साइड से टक्कर मार दी। वह संभल कर आगे निकले तो कंटेनर ने फिर से टक्कर मार दी। देवेंद्र यादव ने इसके बाद बचने के लिए अपनी कार को दौड़ा दिया। आरोप है कि तीसरी बार में कंटेनर ने तेज रफ्तार में फिर से टक्कर मार दी।
चौराहे पर खड़े दूसरे ट्रक के कारण रुक गया

टक्कर लगते ही कार सड़क पर घूम गई और कंटेनर के साथ आ गई। चालक ने कंटेनर की सफ्तार और बढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों और वायरल वीडियो के मुताबिक कंटेनर कार की करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। आसपास के लोग हल्ला मचाते हुए कंटेनर के पीछे भागे, लेकिन वह नहीं रुका। फिर सामने चौराहे पर एक और ट्रक खड़ा था, जिसके कारण कंटेनर रुक गया। सूचना पर जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस को दी तहरीर

घटना की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में सपा नेता और सपा समर्थक मौके पर पहुंच गए। हालांकि देवेंद्र यादव को हल्की चोटें आई हैं। वहीं उनका आरोप है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्होंने कंटेनर चालक के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।

साभार: एजेंसियां,ANI, ट्वीटर, News 24, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed