पाकिस्तान: इमरान खान ने अपनी रैली में चलाया भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का वीडियो क्लिप, फिर बोले- ये होता है आजाद मुल्क……
लाहौर: पहाड़ी खेती, समाचार( 14, अगस्त )पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए अपने देश की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इमरान खान ने रूस पर तमाम अमेरिकी और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बावजूद भारत द्वारा उससे तेल खरीदने को लेकर भारतीय विदेश नीति और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सराहना की।
इमरान खान ने पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए रूस से भारत की तेल खरीद पर पश्चिमी देशों की आलोचना को लेकर एस जयशंकर द्वारा एक इंटरव्यू में दी गई तीखी प्रतिक्रिया का एक वीडियो क्लिप भी इस रैली में चलाया। यह वीडियो इसी साल जून का है जब जयशंकर ने स्लोवाकिया में GLOBSEC 2022 ब्रातिस्लावा फोरम में यह टिप्पणी की थी।
एस जयशंका ने रूस से भारत द्वारा तेल आयात का बचाव करते हुए यह टिप्पणी की थी और कहा कि यूक्रेन संघर्ष भी विकासशील देशों को प्रभावित कर रहा है। एक सवाल के जवाब में कि क्या रूस से भारत का तेल आयात यूक्रेन युद्ध के लिए वित्त पोषण नहीं कर रहा है, जयशंकर ने कहा था, ‘अगर भारत रूसी तेल खरीद रहा है तो वह युद्ध का वित्तपोषण कर रहा है, तो क्या यूरोप रूसी गैस खरीद रहे है, वह युद्ध के लिए धन नहीं है? क्या युद्ध के लिए सिर्फ भारतीय पैसे ही खर्च हो रहे हैं, यूरोप का नहीं?’
इमरान खान ने भारत को लेकर कहा- ये होता है आजाद मुल्क
लाहौर में एक विशाल रैली के दौरान एस जयशंकर की क्लिप दिखाते हुए, ‘इमरान खान ने कहा, ‘देखो कैसे इस भारतीय मंत्री ने रूसी तेल खरीदने के लिए अमेरिकी दबाव को पीछे धकेल दिया। भारत असल में अमेरिका का एक रणनीतिक सहयोगी है, लेकिन वे यह कहने से नहीं चूके कि वे तेल खरीदना जारी रखेंगे। वे जहां चाहें वहां से तेल खरीद लें। वे अपने लोगों का ख्याल रख रहे हैं। यह होता है आजाद मुल्क।’
इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘इम्पोर्टेड सरकार में रूस से सस्ता तेल खरीदने का साहस नहीं है। हमने उनसे बात कर ली थी। आज पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छू रही है।’
वैसे यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की है। मई में भी इमरान खान ने अमेरिका के नेतृत्व वाले क्वाड गठबंधन के प्रमुख सदस्य होने के बावजूद रूस से भारत द्वारा रियायती तेल खरीदने के लिए उसकी प्रशंसा की थी।
साभार एजेंसियां,Lokmat News, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।