रुश्दी का समर्थन करने पर हैरी पोर्टर की लेखिका राउलिंग को मिली धमकी…..

Spread the love

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के हमले में घायल हुए अंग्रेजी भाषा के प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं। उनके शरीर पर कई जगह चोट है।

लंदन : पहाड़ी खेती, समाचार( 14, अगस्त ) न्यूयार्क में शुक्रवार को सलमान रुश्दी पर एक साहित्यिक समारोह में हुए हमले के खिलाफ ट्वीट करने वाली ‘हैरी पोर्टर की विख्यात लेखिका जे.के. राउलिंग को जान से मारने की धमकी दी गई है।

धमकी देनेवाले ने लिखा, ‘अगला निशाना तुम हो।

राउलिंग ने शनिवार को कहा कि पुलिस धमकी के इस मामले की जांच कर रही है।

बताते चलें कि रुश्दी को अपने उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज के लिए लंबे समय मौत की धमकी का सामना करना पड़ रहा है। पहली बार उनके खिलाफ फतवा दिए जाने के 33 साल बाद उन्हें आखिर न्यू जर्सी के फेयरव्यू के 24 वर्षीय व्यक्ति हादी मातेर ने शुक्रवार को गर्दन और शरीर में चाकू मार दिया। ईरान के पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवे में 1991 में मुसलमानों को उपन्यासकार और ईशनिंदा के लिए पुस्तक के प्रकाशन में शामिल किसी भी व्यक्ति को मारने का आह्वान किया गया था।

शुक्रवार को रुश्दी पर हमले के बाद ‘हैरी पॉटर लेखिका ने एक ट्वीट में इस घटना को भयावह बताते हुए इसकी निंदा की थी। उन्होंने कहा था, ‘अभी बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। राउलिंग ने बाद में दूसरे ट्विटर यूजर मीर आसिफ अजीज द्वारा अपने ट्वीट के जवाब के स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया। मीर आसिफ ने हमलावर हादी मातेर के बारे में जानकारी दी और कहा कि वह एक ‘क्रांतिकारी शिया सेनानी है, जो दिवंगत अयोतल्लाह रूहुल्लाह खुमैनी के फतवे का पालन करता है। उसका अगला निशाना तुम हो।

साभार: एजेंसियां,livehindustan.com, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed