हिमाचल: भारी बारिश के चलते धर्मशाला-चंडीगढ़ हाइवे बंद, लाहौल के जसरथ गाँव में पुल क्षतिग्रस्त…..
धर्मशाला: पहाड़ी खेती, समाचार( 19, अगस्त ) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार झमाझम बारिश हो रही है। उधर प्राप्त जानकारी अनुसार कांगड़ा जिले के धर्मशाला में भारी बारिश से लैंडस्लाइड हुआ है।
यहां पर लैंडस्लाइड के चलते धर्मशाला-चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे ब्लॉक हो गया है। हाईवे पर चैतडू के पास मलबा सड़क पर आया है।
दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही थम गई है। यातायात को दूसरे मार्गों से बाईफ्रिकेट किया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक मौके पर PWD और NHAI की मशीनरी नहीं पहुंच पाई है।
कांगड़ा में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है।
वहीं, लाहौल स्पीति के जाहलमा में जसरथ गांव को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा टूट गया है और अब यह पुल पूरी तरह से चंद्रभागा नदी में बहने की कगार पर है। पुल के पहले पिलर में भी दरारें आ गई हैं।
जाहलमा पुलिस चौकी इंचार्ज की ओर से जिला पुलिस मुख्यालय सूचना दी गई है कि चंद्रभागा नदी पर जसरथ गांव को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हुआ है और पुल का एक तरफ का पिलर टूट गया है। चंद्रभागा नदी में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है और पुल से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने मौके का दौरा किया था।
प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप
लाहौल से जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जस्पा ने लाहौल प्रशासन पर कोताही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रशासनिक और सरकारी लापरवाही का नतीजा, जसरथ पुल का एक हिस्सा गिरने से पुल मुड़ कर गिरने की कगार पर पहुंच गया है। मैंने डीसी साहब से बात कर इस खतरे से आगाह किया था, लेकिन गुरुवार दोपहर एसडीएम लीपापोती कर चले गए, जबकि थोड़े से प्रयास से पुल की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे नदी के बहाव को रोका जा सकता था, अब अंततः इसका खामियाजा गांव वालों को ही भुगतना पड़ेगा।
साभार: एजेंसियां,News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।