बारिश का कहर: डलहौजी में फ़्लैश फ्लड आने से दो गाड़ियां बहीं ,37 घर और दुकानों को नुक्सान….….

IMG_20220820_084453
Spread the love

चंबा:  पहाड़ी खेती, समाचार( 20, अगस्त ) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में डलहौजी उपमंडल के अंतर्गत बनीखेत में देर रात फ्लेश फ्लड आने से भारी तबाही देखने को मिली है। इसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है।

बता दें कि वीरवार से लेकर शनिवार सुबह तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

जानकारी के अनुसार, बनीखेत में फ़्लैश फ्लड आने से 37 घरों और दुकानों को नुकसान देखने को मिला है। इन सभी दुकानों और घरों में पानी और कीचड़ घुसने से करीब चालीस लाख के आसपास नुकसान डलहौजी प्रशासन ने आंका है।इसकी रिपोर्ट बनाई गई है। हालंकि, डलहौजी प्रशासन की ओर से एसडीएम जगन ठाकुर ने पीड़ित परिवारों को 94 हजार के करीब राहत राशि प्रदान की है।

फ़्लैश फ्लड में एक बोलेरो गाड़ी और एक स्विफ्ट गाड़ी भी काफी दूर तक बह गई है। जबकि एक पिकअप मालवाहक वाहन को नुक्स्सान हुआ है। हालंकि, एसडीएम डलहौजी ने बनीखेत क्षेत्र का दौरा करके पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। हालंकि, इस बारिश से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर का कहना है कि फ़्लैश फ्लड आने से बनीखेत में 37 घरों और दुकानों में पानी और कीचड़ आने से नुकसान हुआ है, जिसमें करीब चालीस लाख का नुक्सान आंका गया है। हालांकि, इसमें दो गाड़ियां भी बह गई हैं और प्रशासन की तरफ से 94 हजार के करीब राहत राशि दी गई है।

डलहौजी , सिहुंता व चुवाड़ी के सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे

हिमाचल के चंबा में भी भारी बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने लगातार बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गों को देखते हुए जिला के डलहौजी,सिहुंता व चुवाड़ी तहसील के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 20 अगस्त को विद्यार्थियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इन इलाकों में भारी बारिश हुई है।उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय लगातार बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गो के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन लिया गया है।

साभार: एजेंसियां,News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed