हिमाचल: भारी बारिश के चलते मंडी और डलहौजी में स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों में छुट्टी की घोषणा……

IMG_20220820_091011
Spread the love

मंडी :  पहाड़ी खेती, समाचार( 20, अगस्त )  हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है।आलम यह है कि चंबा, कांगड़ा और मंडी समेत कई जिलों मूसलाधार पानी बरस रहा है। इसी के चलते शनिवार 20 अगस्त 2022 को मंडी जिला प्रशासन ने जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में एक दिन का अवकाश रहेगा।

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। शनिवार सुबह भी मंडी जिला में भारी बारिश हो रही है और इस कारण जिला में सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। मौसम को लेकर जारी अलर्ट पर प्रशासन ने ऐहतिआत के तौर पर स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है, लेकिन यहां पर स्पष्ट कर दें कि आंगनबाड़ी और सरकारी और निजी स्कूलों के अलावा, बाकी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से खुले रहेंगे। आईटीआई और कालेज सहित बड़ी कक्षाओं वाले सभी शिक्षण संस्थानों में यह अवकाश नहीं होगा।

करसोग में स्कूली बच्चों पर गिरा था मलबा

कुछ दिन पहले भारी बारिश के बीच छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर लौट रहे स्कूली बच्चों पर पहाड़ी का मलबा आ गिरा था और एक महिला ने अपनी जान पर खेलकर इन बच्चों की जान बचाई थी। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाएं अमूमन होती रहती हैं। ऐसे में बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अवकाश रखने का निर्णय लिया है। ध्यान रहे कि यह अवकाश सिर्फ शनिवार वाले दिन ही रहेगा और सोमवार से नियमित कक्षाएं स्कूलों में लगेंगी।

डलहौजी , सिहुंता व चुवाड़ी के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

हिमाचल के चंबा में भी भारी बारिश का दौर जारी है। इसी के चलते उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने लगातार बारिश व अवरुद्ध सड़क मार्गों को देखते हुए जिला के डलहौजी,सिहुंता व चुवाड़ी तहसील के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 20 अगस्त को विद्यार्थियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इन इलाकों में भारी बारिश हुई है।उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय लगातार बारिश और अवरुद्ध सड़क मार्गों के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एहतियातन लिया गया है।

साभार: एजेंसियां,News 18, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed