कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा: पढ़ें पूरी खबर…..

seat belt
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 07, सितंबर ) सरकार अब कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य करने जा रही है।यानी कि बिना सीट बेल्ट लगाए पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

आप को बताते चलें कि मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है।

गडकरी ने कहा कि कार के पीछे बैठने और सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, ऐसा लगता है कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार जब डिवाइडर से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुई तो उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी।

एक कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पालघर में संडे को एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली होनी चाहिए।

सरकार व्हीकल मैन्युफैक्चर्स के लिए पिछली सीट की सीट बेल्ट अलार्म प्रणाली को अनिवार्य करने की योजना बना रही है। गौर हो कि देश के जाने-माने उद्योगपति साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई वह अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे तभी बीच रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकराई और यह हादसा हुआ।

सीट बेल्ट ना पहनने और ओवर स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ!

पुलिस की जांच में इस हादसे को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शुरुआती जांच में ये सामने आ रहा है कि सीट बेल्ट ना पहनने और ओवर स्पीड की वजह से यह हादसा हुआ, हालांकि मामले की जांच हो रही है।

साभार: एजेंसियां, ट्वीटर, Times Now नवभारत,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed