भाजपा विधायक के चालक का ऑडियो वायरल, घर बैठकर परीक्षा देने की हो रही बात, अभिषेक ठाकुर ने की सीबीआई जांच की मांग, पढ़े पूरी खबर….
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 07, सितंबर )सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजसेवी व भाजपा के पूर्व मंडल महासचिव अभिषेक ठाकुर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कि विधायक के चालक का बिजली बोर्ड में भर्ती को लेकर ऑडियो वायरल हुआ है और प्रदेश में आजकल गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे विधायक के निजी चालक और एक अन्य व्यक्ति है और उसमे विधायक के चालक ने स्वीकारा है कि उसने हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग में भरे जा रहे चालकों की भर्ती का लिखित पेपर पुंघ नामक स्तिथ दफतर में बैठ कर दिया है।
उन्होने उक्त मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी जैसे सीबीआई से करवाने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में सुंदरनगर भ्रष्टाचार व नशा माफियों का केंद बना हुआ है। प्रत्येक भर्ती मामले में पेपर लीक के तार सुंदरनगर से ही जुड़े मिलते है हाल ही में हुई पुलिस भर्ती लीक का हाई प्रोफाईल मामला भी सुंदर नगर से ही शुरू हुआ था यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है सरकार को इस विषय की गंभीरता को समझते हुए इसकी निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ।
सुंदरनगर से भावी चुनावो के लिए प्रत्याशी अभिषेक ठाकुर ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार के मामले आने वाली पीढ़ी के भविष्य से जुड़े हैं और जो व्यक्ति कड़ी मेहनत कर किसी परीक्षा को पास करना चाह रहे हैं उनकी मेहनत ऐसे भ्रष्टाचारी लोग भाई भतीजा वाद, चिटो पर नौकरियां बांट या बैक डोर से एंट्री देकर पानी फेर देते है।यह लोग बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर राजनीति करते है। इस तरह के भ्रष्ट तंत्र की अभिषेक ठाकुर ने कड़ी निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की आवाज उठाई है।
वहीं ऑडियो में अपने चालक का नाम उछलने पर विधायक राकेश जम्वाल ने इसे विरोधियों की घटिया साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके चालक ने ऐसी कोई परीक्षा नहीं दी है। चालक दसवीं पास भी नहीं है।
इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में चालक के 100 पदों के लिए 4 सितंबर को परीक्षा हुई है। इससे पहले भी सुंदरनगर में जेओए की परीक्षा का पेपर लीक होने का विवाद सामने आया था। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इस बारे में कोई भी शिकायत नहीं मिली है।
साभार: एजेंसियां, हिमदर्शन,सोशल मीडिया नेटवर्क।