बोंडा पंचायत के बोंडा गाँव में वितीय डिजिटल शिविर का आयोजन किया गया….

IMG_20220909_191148
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 09, सितंबर ) आज बोंडा पंचायत के बोंडा गाँव मे वितीय डिजिटल शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर मे कार्याकारी सहायक सतीश रस्तोगी ने लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओं जो कि बैंक के माध्यम से चलाई जा रही है के बारे मे जागरुक करवाया ।

इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शामिल है जिसके बारे मे कार्याकारी सहायक सतीश रस्तोगी ने विस्तार से लोगो को जानकारी दी। इस वितीय शिविर में 66 लोगो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । ज़िसमे पंचायत प्रधान रीना मेहता पंचायत सचिव इन्द्र कुमार , शारदा , रंजना आदि उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed