शिमला ग्रामीण में टुटू के गांव भरयाल में एक दिवसीय ‘ डिजिटल वित्तीय साक्षरता’ शिविर अयोजित…..
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 09, सितंबर )हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की टुटू शाखा ने आज एक दिवसीय ‘ डिजिटल वित्तीय साक्षरता’ शिविर का आयोजन शिमला ग्रामीण में टुटू के गांव भरयाल में किया।
कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की टुटू शाखा प्रबन्धक श्रीमति सुनीता ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं जैसे: प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के बारे में सम्बन्धित जानकारी प्रदान की ।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की ऑनलाईन ऐप ‘ हिम पैसा ‘ आदि सुविधा के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही ऑनलाइन धोखाधडी की बढ़ती दर और इसके बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।
सहायक प्रबंधक दिव्या ठाकुर ने भी लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए एन आर एल एम के तहत् ऋण और ब्याज सब्सिडी के बारे में जानकारी दी।
शिविर में अनीता, रीता, सुनीता मल्होत्रा, लीला तथा नवज्योति संगठन, स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सिलाई शिक्षक आदि बहुत से गणमान्य लोगों ने सक्रीय रूप से भाग लिया।