लंगूर की उछलकूद से पेड़ धड़ाम, सड़क किनारे पार्क कार क्षतिग्रस्त, जानिए कहा का है यह मामला…..

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 29, नवम्बर)वैसे तो आप सभी जानते हैं कि लंगूर अपनी ऊंची छलांग की वजह से जाना जाता है लेकिन वह कितनी ऊंचाई और कितने दूर तक छलांग लगा सकता है इस बात का अंदाजा शायद किसी को नहीं है।
मामला शिमला चौड़ा मैदान का है जहां लॉ कॉलेज के समीप सोमवार दोपहर करीब दो बजे वन्यजीव लंगूर का दल पहुंचा और पेड़ों पर उछलकूद शुरू कर दी। इसी बीच एक लंगूर ने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर इतनी लंबी छलांग लगाई की सामने सड़क किनारे खड़ा बुरांश का पुराना व जर्जर पेड़ अचानक धड़ाम से गिर गया।

इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन सवार व अन्य लोग बाल बाल बचे लेकिन सड़क किनारे खड़ी कार पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही कि कार में उस दौरान कोई सवार नही था।

About The Author
