हिमाचल: कुल्लू के बंजार उपमंडल में हादसा, खाई में गिरे 3 लोग, 2 की मौत, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल…..

कुल्लू : पहाड़ी खेती, समाचार( 29, नवम्बर)हिमाचल में जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर तार स्पेन का काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान काम कर रहे 2 मजदूर सीधे खाई में जा गिरे, जबकि एक अन्य युवक घटना में घायल हो गया है, जिसका बंजार अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उपमंडल बंजार के तहत आने वाली मशियार पंचायत में तार स्पैन के लिए खंभा लाते समय 200 मीटर खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। खंभा लाते समय पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ। घटना में घायल व्यक्ति का बंजार अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताते चलें हादसा सोमवार दोपहर बाद थानेगाड़ गांव के साथ लगती पहाड़ी पर हुआ। जब थानेगाड़ के तीन से चार लोग तार स्पैन लगाने के लिए साथ लगते जंगल से खरसू का खंभा पहाड़ी से होकर ला रहे थे। खंभे को तीन लोग उठाए हुए थे और ढांक की उतराई वाले रास्ते से आ रहे थे। इस दौरान अचानक ढांक में पैर फिसलने के कारण यह लोग खंभे के साथ पहाड़ी में नीचे लुढ़क गए।
हादसे में जीत राम 48 पुत्र कमली राम गांव थानेगाड़, डाकघर बठाहड़, जिला कुल्लू और छापे राम 38 पुत्र मनसा राम, गांव थानेगाड़, डाकघर बठाहड़, जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बंजार अस्पताल में घायल लोत राम 42, पुत्र लाल चंद, निवासी थानेगाड़, जिला कुल्लू का उपचार चल रहा है।
हालांकि घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सड़क तक पहुंचाया और उसे उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया।

गौर रहे कि बंजार घाटी के कई गांव अभी भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में यह तार स्पैन लोगों का सहारा रहते हैं। तार स्पेन के माध्यम से ही लोग अपनी नकदी फसलों व सामान को भेजते हैं। वहीं इस घटना के बाद थानेगाड़ गांव में मातम पसर गया है। मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं।
ग्राम पंचायत शिल्ही के उप प्रधान मोहर सिंह ने कहा कि तार स्पैन के लिए खंभा लाते समय पहाड़ी से खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल का बंजार अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में पाया गया है कि यह युवक तार स्पेन के लिए लकड़ी का खंबा ला रहे थे, इस दौरान उनका पांव फिसल गया और 2 युवक सीधे खंबे के साथ खाई में जा गिर गए और एक 1 युवक रास्ते में अटक गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।


About The Author
