कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर, कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने हिमाचल के विधायकों को मोहाली भेजने की बनाई योजना- सूत्र….

Spread the love

सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायकों को शिफ्ट करने का काम सौंपा गया है

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 8, दिसम्बर)हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है।अब तक के मिले नतीजों के बाद कांग्रेस एक्शन में आ गई है।पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और राजीव शुक्ला शिमला जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है।

कांग्रेस अपने विधायकों को मोहाली में शिफ्ट करवा सकती है। कांग्रेस ने विधायकों को रोकने के लिए एआईसीसी सचिवों की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही, कांग्रेस अपने विधायकों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस को डर है कि बीजेपी उसके जीते हुए विधायकों को तोड़ सकती है। इस आशंका और कथित ‘ऑपरेशन लोटस’ को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने हिमाचल के विधायकों को मोहाली भेजने की योजना बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रियंका गांधी भी कर रहीं निगरानी

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं। आज चुनाव परिणाम के बाद तय हो जाएगा कि जनता फिर से बीजेपी को मौका देगी या फिर कांग्रेस को। दोपहर करीब 12 बजे के रुझानों के मुताबिक, 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में बीजेपी को 28 जबकि कांग्रेस को 37 सीटें आती हुई दिख रही है। किसी भी दल को वहां पर सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत होगी।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed