जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, बोले -हम हार की समीक्षा करेंगे……
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 8, दिसम्बर) हिमाचल के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में भाजपा की हार के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
उन्होंने कहा कि हार पर मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं । हम आंकलन करेंगे कि कहां कमी रह गई। कई बार ऐसा होता है कि एक- दो मुद्दों के कारण चुनाव की धारा प्रभावित हो जाती है ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है कि जनमत का सम्मान होना चाहिए । हमने जनमत का सम्मान किया है। मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। मैं लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करूंगा हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी अगर पार्टी नेतृत्व बुलाएगा तो मैं दिल्ली जाऊंगा।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।