केंद्र सरकार का कर्मचारियों को झटका, नहीं मिलेगा डीए के 18 महीने का बकाया, पढ़ें पूरी खबर…

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार( 13, दिसम्बर) प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के डीए बकाया को लेकर सरकार ने राज्यसभा में लिखित जानकारी दी है। सरकार ने मंगलवार को साफ किया कि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के 18 महीने का बकाया जारी करना व्यावहारिक नहीं है।
बताते चलें कि कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) पर रोक लगा दी गई थी।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में साफ किया कि कोरोना काल में रोकी गई केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की बकाया किस्तें जारी करना व्यावहारिक नहीं है। साल 2020 में कोविड के प्रतिकूल प्रभाव और केंद्र द्वारा किए गए कल्याणकारी उपायों के कारण फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के बाद तक उसका राजकोषीय प्रभाव मौजूद रहा।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
