JOA IT का पेपर लीक, महिला अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 4 लाख रुपये में पेपर बेचने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर..
जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक हो गया है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी है। रविवार 25 दिसंबर को पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस अस्सिटेंट इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी (जेओए आईटी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना था। इससे पहले विजिलेंस ने महिला कर्मचारी को पेपर लीक करते हुए चार लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार( 24, दिसम्बर) जेओआईटी के पेपर लीक करने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक हमीरपुर जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी चार लाख रुपये में जेओआईटी का पेपर बेच रहे थे।
इस दौरान विजिलेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पेपर जेओआईटी बेचते हुए पकड़ा है। विजिलेंस की पूछताछ में एक आरोपी ने ये भी खुलासा किया है कि उसने भी पिछले वर्ष पेपर खरीदकर परीक्षा पास की है। इतना ही नही इनमें से एक आरोपी की मां कर्मचारी चयन आयोग की कर्मचारी बताई जा रही है।