शिमला IGMC: अगर आप जा रहे हैं IGMC तो जान लें नई व्यवस्था, नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी- पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 10, मार्च )शिमला IGMC में नए भवन के उद्घाटन के साथ ही अधिकतर OPD अब साथ वाली बनी नई IGMC बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि इस बाबत IGMC प्रशासन ने व्यापक जानकारी पहले से ही दे दी है।

इसके बावजूद भी बहुत से लोगों को पता नहीं चल पा रहा है और वो इधर-उधर भटक रहे हैं अतः जनसुविधा तथा अपने पाठकों के लिए हम इस ख़बर के माध्यम से उनकी कुछ सहायता हो सके फिर से नई व्यवस्था का विवरण दे रहे हैं ।

महत्वपूर्ण जानकारी:-

नए भवन में यह सुविधा होगी :

फर्स्ट फ्लोर में लैब और कैंटीन की सुविधा होगी। दूसरे फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन, तीसरे पर इमरजेंसी, चौथे पर ट्रॉमा वार्ड, 5वें पर ओटी, ICU वार्ड, छठे पर सर्जरी OPD, आइसोलेशन वार्ड, 7वें फ्लोर पर मेडिसन OPD, इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट, 8वें पर स्किन OPD, स्पेशल वार्ड, 9वें फ्लोर पर ऑर्थो फिजियोथेरेपी, 10वें पर ENT, साइकेट्री, 11वें फ्लोर पर आई OPD आईबैंक, 12वें पर रेडियोलॉजी और 13वें फ्लोर पर डाॅक्टरों के कैबिन होंगे।

1st. Floor- : Lab +Canteen

2nd. Floor-: Registration

3rd. Floor-: Emergency+Trauma

4th.Floor-: Trauma ward

5th. Floor-: Trauma OT, I.T, ICU ward

6th. Floor-: Surgery OPD, Isolation Ward

7th. Floor-: Medicine OPD, Emergency med department

8th. Floor-: Skin OPD , Ped medicine, Special ward

9th. Floor-: Ortho , Physiotherapy

10th. Floor-: ENT, Psychitry

11th floor-: Eye OPD, Eye Bank

12th floor-: Radiology

13th floor-: Doctor’s cabin

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed