हिमाचल: विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब देगी सरकार, कांग्रेस विधायक दल ने बनाई रणनीति, अर्से से कर्ज लेकर घी पी रही सरकार, पढ़ें पूरी खबर…..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, मार्च )हिमाचल विधानसभा के आज से शुरू हो रहे बजट सत्र में कांग्रेस सरकार विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब देगी। इसकी रणनीति मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार देर रात तक पीटरहाफ में आयोजित मीटिंग में तैयार की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में विपक्ष और सत्तापक्ष के सभी विधायकों की आवाज को सुना जाएगा। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी मंत्री व विधायक इस दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं कि प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके, क्योंकि प्रदेश पर 91 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ चुका है।
सुक्खू सरकार का यह पहला बजट सेशन है। अर्से से हिमाचल सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है। इसलिए सरकार के सामने अनेक चुनौतियां हैं। एक ओर राज्य पर 73 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज हो गया है, दूसरी ओर सरकार पर गारंटियों को पूरा करने का दबाव है। कर्मचारियों और पेंशनरों के सरकार के पास 11 हजार करोड़ की देनदारी बकाया है।
इसी तरह सुक्खू सरकार को 650 से ज्यादा दफ्तर बंद करने को लेकर भी विपक्ष के सियासी हमले झेलने पड़ेंगे। इस सब मुद्दों का सत्तापक्ष कैसे जवाब देगा, इसकी रणनीति कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनाई गई है।