हिमाचल : आम आदमी से ख़ास और ख़ास से आम आदमी हो गए CM सुक्खू, CM के तौर पर बने सादगी की मिसाल, अफसरशाही और नेताओं को दिया एक बड़ा संदेश, पढ़ें पूरी खबर..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब प्रदेश का कोई सीएम साधारण कार से विधानसभा पहुंचा हो। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का अपने निवास स्थान ओक ओवर से अपने पहले बजट सत्र के लिए विधानसभा तक अपनी आल्टो कार से आना व्यवस्था परिवर्तन का एक बड़ा संदेश है।

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, मार्च )मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर सादगी का परिचय देते हुए अपने पहले बजट सत्र के लिए ओक ओवर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए ऑल्टो कार में पहुंचे। सीएम सुक्खू के इस फैसले ने विधानसभा परिसर में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को भी हैरान कर दिया।दरअसल, विधानसभा परिसर में जब प्राइवेट नंबर की ऑल्टो कार ने एंट्री ली तो पुलिस वालों ने गाड़ी को रोक दिया लेकिन जब सीएम को कार में देखा तो वो भी हैरान रह गए।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रहते वह पूर्व में भी विधानसभा में अपनी ऑल्टो कार से आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब वह पहले बजट सत्र के लिए इस कार में आए तो पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई है।

इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक रवि ठाकुर भी उनके साथ रहे। विधानसभा पहुंचने पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार वीआईपी प्रोटोकॉल छोड़कर एक साधारण व्यक्ति की तरह माल रोड पर सुबह की सैर तथा लोगों से बातचीत करते नजर आए हैं।

बता दें कि भले ही आज के संदर्भ में हिमाचल पदेश के इतिहास में मुख्यमंत्री द्वारा आल्टो कार से आना अनूठी घटना है लेकिन देश मे ऐसी घटनाएं कई बार पहले भी देखने को मिल चुकी है जब देश के कई बड़े नेता अपने निजी वाहन जैसे साईकल, स्कूटर व कार से अपने आफिस पहुंचते रहें है।

मनोहर पर्रिकर ऐसे बड़े नेता थे जो विधानसभा जाते समय सरकारी गाड़ी को छोड़कर स्कूटर का इस्तेमाल किया करते थे।

फेसबुक यूजर्स द्वारा की गई कई तरह की टिपणियां

वहीं ऑल्टो कार से विधानसभा तक आने की CM सुक्खू का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में टिपणियां की जा रही है कि CM सुक्खू ने केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए आल्टो कार का इस्तेमाल किया है वरना सीएम बनने के बाद से तो CM फॉर्च्यूनर और हवाई जहाज का सफर कर रहें है। इस वीडियो पर कई तरह के तंज कसे जा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल किया है कि सुबह ऑल्टो में आकर सुर्खियां बटोरने और शाम को फॉर्च्यूनर में जाने को व्यवस्था_परिवर्तन कहते हैं क्या !!

You may have missed