सड़क हादसे में बाल-बाल बचे किरेन रिजिजू, जम्मू-कश्मीर में ट्रक से टकराई कार…..

जम्मू: पहाड़ी खेती, समाचार ( 08, अप्रैल) प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीनगर जा रहे कानून मंत्री किरेन रिजिजू की कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हालांकि घटना में किरण रिजिजू बाल बच गए है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किरेन रिजिजू अपनी बुलेटप्रूफ कार में सवार हो बनिहाल जा रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई। जानकारी के अनुसार लेन बदलने की गलती के कारण ये हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि वह सड़क के रास्ते जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। बनिहाल के पास उनके वाहन ने आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी दौरान टक्कर हो गई। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है।
बता दें कि कानून मंत्री किरण रिजिजू जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
