हिमाचल: फिर डराने लगा कोरोना, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित 371 पॉजिटिव केस आए, दो की मौत, कहां कितने कोरोना मरीज ? पढ़ें पूरी खबर..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (19,अप्रैल )हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। हर रोज इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना से दो लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें चंबा में 50 वर्षीय और बिलासपुर में 90 वर्षीय व्यक्ति है।
वहीं आम जनता के साथ-साथ नेता भी इस महामारी की चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित 371 पॉजिटिव केस आए हैं।

जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति के दौरे के चलते अपनी कोरोना जांच करवाई थी। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
कहां कितने कोरोना संक्रमित
कोरोना जांच के लिए 5118 सैंपल लिए गए थे। 485 संक्रमित स्वस्थ हुए, जिससे एक्टिव केस कम होकर 1789 रह गए हैं। हमीरपुर में 79, कांगड़ा में 73, मंडी में 66, बिलासपुर में 38, चंबा में 23, शिमला व सिरमौर 21, 21, सोलन में 18, कुल्लू में 15, ऊना में 14, लाहौल स्पीति में दो और किन्नौर में एक नया मामला आया है।
About The Author
