कर्नाटक विधान सभा चुनाव: 1-1 रुपए के 10 हजार सिक्के लेकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी, गिनने में अफसरों के छूटे पसीने….

Spread the love

बेंगलुरु:  पहाड़ी खेती, समाचार (19,अप्रैल ) कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। विधानसभा चुनाव अपने रोचक दौर में प्रवेश कर चुका है।

जहां कई उम्मीदवार लाखों रुपये लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं ऐसे में यादगिरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार यंकप्पा जनता से चंदा इकट्ठा कर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार रुपये की डिपोजिट मनी को एक-एक रुपये के सिक्कों के तौर पर जमा किया है।

बताते चलें कि इस साल चुनाव के प्रत्येक उम्मीदवार के लिए डिपोजिट मनी 10 हजार रुपये है। यादगिरी स्थित कार्यालय में मेज पर पड़े सिक्कों को गिनने में अधिकारियों को दो घंटे लग गए। नामांकन पत्र दाखिल करने यंकप्पा अपने गले में बैनर लटकाकर तहसीलदाल कार्यालय पहुंचे। निर्दलीय प्रत्याशी के पोस्टर में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर, कर्नाटक के संत-कवि कनकदास, स्वामी विवेकानंद, डॉ. बी आर अंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना की फोटो लगी हुई थीं।

तस्वीरों के नीचे कन्नड़ में लिखा हुआ था कि सिर्फ एक रुपया नहीं, अपना एक वोट दो, एक दिन तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें गरीबी से मुक्ति दिलाऊंगा। प्रत्याशी यंकप्पा ने कहा कि उन्होंने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में पैदल यात्रा की और मतदाताओं से सिक्के इकट्ठे किये। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए यंकप्पा ने कहा, “मैं अपना जीवन अपने समुदाय के लोगों और ग्रामीणों के लिए समर्पित करूंगा। मैं स्वामी विवेकानंद की विचारधाराओं के पोस्टर के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के पास आया था।’

प्रत्याशी यंकप्पा कलबुर्गी जिले के गुलबर्गा यूनिवर्सिटी से कला स्नातक हैं। उनके पास कुल 60,000 रुपये की संपत्ति है। पाठकों को बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

साभार: एजेंसियां, ANI, ट्वीटर,सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed