हिमाचल परिवहन निगम: बस की ब्रेक फेल, पहाड़ी से टकराई, हादसे के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे , कई यात्री घायल….

IMG_20230602_140937
Spread the love

रोहड़ू: पहाड़ी खेती, समाचार (02, जून) शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस की ब्रेक फेल हो गई और बस पहाड़ी से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 40 के करीब यात्री सवार थे और इन्हें चोटें आई हैं।

फोटो साभार: सोशल मीडिया

हादसा आज शुक्रवार सुबह चिड़गांव पुलिस थाना के अंतर्गत बर्शील कैंची में हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस सुबह सात बजे तांगणु से चिड़गांव जा रही थी कि बर्शील कैंची के पास बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने मौके पर सूझबूझ दिखाते हुए बस को तीखे मोड़ से पहले पहाड़ी के साथ टकराकर रोक दिया। पहाड़ी से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटीं और घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।

रोहड़ू के डीएसपी रविंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि यह हादसा बस की ब्रेक फेल होने से हुआ है और इस बारे कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, एचआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बस के ब्रेक फेल होने बारे तकनीकी टीम से जांच करवाई जाएगी।

बता दें, एचआरटीसी हिमाचल सरकार का एक उपक्रम है। इसके बेड़े में 2500 से अधिक बसें हैं। इस पहाड़ी प्रदेश में परिवहन का मुख्य जिम्मा एचआरटीसी की बसों पर है। राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों समेत लंबे रूटों पर एचआरटीसी की बसें दौड़ती हैं। बताते चलें कि बीते मई माह में चंबा जिला में भी एचआरटीसी की एक बस की ब्रेक फेल होने से 50 यात्री बाल-बाल बच गए थे। वहीं कल यानी 01 जून को मंडी जिला के करसोग में एचआरटीसी बस सड़क से 300 फीट नीचे लुढ़क गई थी। इस हादसे में 45 यात्री घायल हुए थे।

साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed