24 किलो की पेटी पर 2 किलो की कटौती, उलझे बागवान, 100 पेटी सेब पर 20 हजार रुपये का नुक्सान: पढ़ें पूरी खबर…..

Spread the love

कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि अधिकारिक तौर पर कार्टन के नाम पर काट को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। 24 किलो की पेटी में कार्टन का वजन कैसे समायोजित करना है इसे लेकर जल्द ही स्थिति साफ कर दी जाएगी।

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार (02, जुलाई ) सेब सीजन शुरू होते ही बागवान सरकार की ओर से लगाई गई पेटी में 24 किलो सेब की शर्त से उलझने शुरू हो गई हैं। मंडियों में 24 किलो की पेटी में सेब बिकने पर बागवानों को 22 किलो का ही पैसा दिया जा रहा है।

खाली पेटी और ट्रे के वजन के नाम पर 2 किलो प्रति पेटी की कटौती की जा रही है। अर्ली वैरायटी का सेब मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है। औसतन 100 रुपये किलो तक दाम मिल रहे हैं। 24 किलो की पेटी बिकने पर 22 किलो का ही बागवानों को भुगतान होगा। एक पिकअप गाड़ी में करीब 100 पेटी सेब आता है। 100 पेटी सेब बेचने पर बागवानों को काट के नाम पर 20 हजार की चपत लग रही है। शिमला की भट्ठाकुफर और ठियोग की पराला मंडी में इसे लेकर आए दिन विवाद हो रहे हैं।

तुरंत बंद की जाए अवैध वसूली : मंच
संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान और सह संयोजक संजय चौहान का कहना है कि सेब की हर पेटी में 2 किलो सेब की काट गैरकानूनी है। पहले भी सेब कार्टन में ही बिकता था। तब किसी तरह की काट नहीं होती थी, इस साल अवैध वसूली शुरू कर दी गई है। सब्जी में बारदाने की काट होती है तो बोरी या तो वापस दी जाती है या फिर पैसे लौटाए जाते हैं। 2 किलो की काट तुरंत बंद होनी चाहिए। सरकार को इसे लेकर कोई प्रावधान करना चाहिए।

कार्टन और ट्रे के वजन की हो रही काट : कैरो
आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रताप चौहान कैरो का कहना है कि कृषि विपणन बोर्ड की ओर से बुलाई गई बैठक में यह तय किया गया है कि 24 किलो वजनी पेटी में कार्टन और ट्रे के वजन की एवज में 2 किलो की कटौती होगी। 24 किलो से अधिक सेब पेटी में होने की स्थिति में भी 22 किलो ही बेचने के निर्देश हैं। मंडियों में सरकार के निर्देशों के तहत ही कारोबार किया जा रहा है, हालांकि अगर यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य तौर पर लागू किया जाता तो बागवानों और आढ़तियों सभी को सुविधा होती।

जल्द साफ की जाएगी स्थिति : नेगी
कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि अधिकारिक तौर पर कार्टन के नाम पर काट को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। 24 किलो की पेटी में कार्टन का वजन कैसे समायोजित करना है इसे लेकर जल्द ही स्थिति साफ कर दी जाएगी।

साभार: एजेंसियां, अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

You may have missed