कोलंबिया के विलाविकेंसियो में बड़ा हादसा, प्रशिक्षण के दौरान वायु सेना के विमान के हवा में टकराने से 2 लोगों की मौत….

IMG_20230702_123233
Spread the love

कोलंबिया :  पहाड़ी खेती, समाचार (02, जुलाई )कोलंबिया के विलाविकेंसियो में एक बड़ा हादसा हुआ है।यहां प्रशिक्षण के दौरान कोलंबियाई वायु सेना के विमान के हवा में टकराने से दो लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना विलाविसेंशियो एयर बेस पर हुई है। विमान आसमान में उड़ रहा था। इसी बीच दूसरे विमान से टक्कर हो जाती है। जिसके बाद विमान एक ग्रामीण इलाके में जा गिरा।

टक्कर के बाद विमान का एक वीडियो सामने आया है।वीडियो करीब दस मिनट का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि असमान में उड़ते समय दोनों विमान के टक्कर के बाद आग लग जाती है और विमान नीचे आ गिरता है। विमान गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके तुरन्त बाद पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और धू-धू कर जल रहे विमान को बुझाया।

साभार : एजेंसियां, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed