दुःखद हादसा : शिमला में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मकान गिरने से पति- पत्नी और बेटे की दबकर मौत, पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20230709_113803
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (09, जुलाई )हिमाचल प्रदेश में बरसात भारी कहर ढा रही है। शिमला जिला के कोटगढ़ की ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में दुखद हादसा पेश आया है। रविवार सुबह भारी बारिश के बीच यहां एक मकान पर भूस्खलन हुआ है। घटना में समय घर में कुल पांच लोग थे जिनमें से पति-पत्नी और बेटे की दबकर मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र जयचंद उम्र करीब 32 वर्ष किरण पत्नी अनिल व इनका बेटा स्वप्निल पुत्र अनिल कपूर उम्र 11 वर्ष की भूस्खलन में दबने के कारण मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही एसएचओ करतार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है, वहीं घर में मौजूद जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है। इन्हे भी सुरक्षित घर से निकाल दिया गया है ।

About The Author

You may have missed