शिमला में भवन पर गिरा मलबा, मलबे में दबने से एक युवती मौत, बजुर्ग महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पढ़ें पूरी खबर..

Spread the love

शिमला के रझाणा में भवन पर गिरा मलबा, मलबे से दबने से एक युवती की मौत ओर बजुर्ग महिला का नही लगा कोई सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…..

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार (09, जुलाई )राजधानी शिमला में हो रही बारिश कहर बनकर बरस रही है। शहर में जगह जगह जहां पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं न्यू शिमला के समीप रझाणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गए।

वहीं इस भवन में अंदर रह रहे एक युवती और बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई स्थानीय लोगों ने दबे हुए महिला को बाहर निकालने के लिए कोशिश की जा रही है। जिसमें एक युवती के बाहर निकाल लिया गया है। युवती की आईजीएमसी लेते हुए मौत हो गई है।

जबकि बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में दबी है पहाड़ी से आए मलवा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलवा भर गया है और पेड़ भी घर के अंदर पहुंच गए हैं। इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई है।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू कर दिया है। फिलहाल महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है।

You may have missed