विपक्ष- सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में , आंकड़े BJP के पक्ष में तो फिर इससे क्या होगा हासिल? पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230726_125955
Spread the love

नई दिल्ली: पहाड़ी खेती, समाचार (26, जुलाई )संसद में मणिपुर के मुद्दे पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। विपक्षी दल मणिपुर हिंसा पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर कायम है।

इन सबके बीच विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाने की तैयारी की है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी।

इसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को बुधवार को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘आज यह निर्णय लिया गया है कि हमारे पास अविश्वास प्रस्ताव का सहारा लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, क्योंकि सरकार विपक्षी दलों की मांग को स्वीकार नहीं कर रही है कि मणिपुर के मुद्दे पर कम से कम प्रधानमंत्री को संसद में एक मजबूत बयान देना चाहिए क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री के अलावा संसद में हमारे नेता हैं…’

अविश्वास प्रस्ताव से क्या होगा हासिल?

विपक्षी दलों के प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव का संख्याबल के लिहाज से विफल होना तय है, लेकिन उनकी दलील है कि वे चर्चा के दौरान मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरकर ‘अवधारणा’ बनाने की लड़ाई जीत जाएंगे। विपक्षी दलों ने दलील दी कि यह मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बोलने के लिए विवश करने की रणनीति भी है। सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि मणिपुर की स्थिति पर चर्चा का जवाब केवल केंद्रीय गृह मंत्री देंगे।

संख्याबल BJP के पक्ष में

अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य पहले से तय है, क्योंकि संख्याबल स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में है और विपक्षी समूह के निचले सदन में 150 से कम सदस्य हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मणिपुर के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर संसद के भीतर बयान देने का दबाव बनाने के कई विकल्पों पर विचार करने के बाद यह फैसला किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव ही सबसे कारगर रास्ता होगा, जिसके जरिये सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विवश किया जा सकेगा। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी करके कहा है कि वे बुधवार को संसद भवन स्थित संसदीय दल के कार्यालय में मौजूद रहें।

साभार: एजेंसियां, ANI ट्वीटर, इंडिया.कॉम ,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed