शिमला: चिट्टे के साथ दो युवक पकड़े, 13.03 ग्राम चिट्टा सहित 35 हजार बरामद- पढ़ें पूरी खबर……

IMG_20230509_133837
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (26, जुलाई ) शिमला राजधानी में पुलिस टीम ने दो युवकों से चिट्टा पकड़ा है। आरोपी पप्पू कुमार और तरुण शर्मा शिमला शहर के ही रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 13.03 ग्राम चिट्टा सहित 35 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक एसआईयू टीम ने शोघी बैरियर के पास पंजाब रोडवेज की बस में तरुण के कब्जे से 4.53 ग्राम चिट्टा पकड़ा। इसे चेतावनी देने के बाद नोटिस देकर छोड़ा है। सर्कुलर रोड पर घोड़ा अस्पताल के पास पप्पू से 8.59 ग्राम चिट्टा सहित 35 हजार की नकदी भी बरामद की। मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। सदर और बालुगंज थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

साभार: एजेंसियां, अमर उजाला,सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed