हिमाचल सरकार ने बदले 8 HAS अधिकारी, जानें- किसे कहां मिली जिम्मेदारी ? पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230728_191806
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (28, जुलाई )हिमाचल सरकार ने आठ HAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 2021 बैच के HAS अमित कथैक को करसोग से थुनाग के लिए ट्रांसफर किया गया। सरकार ने इन्हें असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार थुनाग लगाया है।

HAS मयंक शर्मा को भोरंज से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार कमराऊ (सिरमौर), अर्शिया शर्मा को ठियोग से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार झंडुता, शिक्षा को असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार इंदौरा लगाया है।

अकांक्षा शर्मा को भुंतर भेजा

HAS अकांक्षा शर्मा को नादौन से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार भुंतर कुल्लू, ओशिन को कुल्लू के नग्गर से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार संधौल मंडी लगाया है।

वहीं HAS मोहित रत्न को मशोबरा से ट्रांसफर कर असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार कांगड़ा और कुलवंत सिंह को सोलन से असिस्टेंट कमिश्नर (राजस्व) कम तहसीलदार पूह (किन्नौर) लगाया है।

About The Author

You may have missed