हिमाचल में बारिश का कहर जारी, राष्ट्रीय उच्च मार्ग NH-5 पूरी तरह क्षतिग्रस्त, ऑरेंज अलर्ट जारी, पढ़ें पूरी खबर….

IMG_20230728_132019
Spread the love

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार (28, जुलाई )हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से शिमला जिले के ब्रॉनी नाला और खनेरी और किन्नौर जिले के काकस्थल में नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हिमाचल के दो जिलों में हाईवे के अवरुद्ध हिस्सों की तस्वीरें साझा की।

काकस्थल में नेशनल हाईवे के साथ धर्मेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार गांव चंगाव तहसील निचार जिला किन्नौर के मकान पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने से छः कमरें का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि एक पालतू कुत्ता पत्थर की चपेट मे आने से अन्दर कमरे में दब गया है। बाकी पशु व सभी परिवार के लोग सुरक्षित है। मौके पर थाना टापरी से निकल गये है।‌ मकान पर पहाड़ी से आज सुबह 5 बजे पत्थर गिरने की सूचना है। 

About The Author

You may have missed