मनाली के पास बादल फटने से तबाही, पुल पर मलबा और पत्थरों का ढेर, देखें वीडियो: पढ़ें पूरी खबर….

मनाली (कुल्लू): पहाड़ी खेती, समाचार ( 25, जुलाई ) प्राप्त जानकारी अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मे मनाली के समीप बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आधी रात मनाली-लेह हाइवे पर स्थित पलचान के साथ लगते अंजनी महादेव नाला में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई।
बाढ़ का पानी सड़क मार्ग को क्षतिग्रस्त करते हुए पलचान पुल के ऊपर से बहने लगा। यही नहीं बड़े-बड़े पत्थर और मलबा पुल पर जमा हो गया। पुल के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। इससे मनाली-लेह हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हुई है।
पुलिस व प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बादल फटने से दो घर, एक पुल तथा एक बिजली के प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उधर जिला प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है।
नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नदी नालों की तरफ लोगों को न जाने की सलाह दी है। बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांव में अफरा तफरी मच गई। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। बाढ़ से धनी राम सहित खिमी देवी के घर बाढ़ में बह गया है जबकि सुरेश के घर को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब आधी रात को अंजनी महादेव नदी में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से नदी में भयंकर आवाज आई। इसके चलते गहरी नींद में सोए लोग भी जाग गए। नदी किनारे रहने वाले लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों में आ गए। हालंकि नदी में आई बाढ़ से लोगों ने भागकर जान बचा ली है लेकिन लोगों को भारी नुकसान हुए हैं।

इस बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने सोशल मिडिया पर एडवाजरी जारी करते हुए लिखा है कि मनाली से लेह नेशनल हाइवे(एनएच-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने के कारण सभी वाहनों के लिये बंद है। इस कारण सभी वाहनों को अटल टनल नॉर्ट पोर्ट से वाया रोहतांग पास द्वारा मनाली भेजा जा रहा है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
साभार: एजेंसियां, ‘X’, हिंदुस्तान, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
