शिमला के समेज खड्ड में बादल फटने से 6 परिवार लापता, 36 लोग बहे, SP और DC मौके पर पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर…..

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 01, अगस्त) हिमचाल प्रदेश की राजधानी शिमला जिला के समेज में बुधवार देर रात बादल फटने की घटना हुई है। 6 परिवारों के लापता होने की सूचना है। करीब 36 लोग लापता हुए हैं। लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी सूचना है।
इसके अलावा 15/20 क्षेत्र के गांनवी गांव में देर रात करीब 11 बजे बादल फटा है। यहां पर कोई जानि नुकसान होने की सूचना नहीं है। लेकिन दो से तीन घर, खेत, बागीचे, स्कूल के भवन व अन्य नुकसान होने की जानकारी है।
जिला प्रशासन की ओर से डीसी शिमला मौके पर पहुंच गए हैं। जबकि रामपुर के खनेरी अस्पताल से चिकित्सकों की टीम मौके के लिए निकल गई है। समेज में एसडीएम रामपुर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। समेज में लोगों को खड्ड से एनडीआरएफ के जवान निकाल रहे हैं।
एसपी और डीसी मौके पर पहुंचे
रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा है। वीरवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली। घटना स्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 32 लोगों के लापता होने की जानकारी है।
राज्य गुप्तचर विभाग झाकरी रामपुर की सूचना के मुताबिक कुछ लापता लोगों सूची, छानबीन जारी..
- शिक्षा पत्नी गोपाल, उम्र 37, वीपीओ सुगा तेह रामपुर
- जिया बेटी गोपाल, उम्र 15, वीपीओ सुगा तेह रामपुर
- कल्पना पत्नी जय सिंह सनैल, उम्र 34, गांव कांदरी, फांचा तेह रामपुर
- अक्षिता बेटी जय सिंह सनैल, उम्र सात, गांव कांदरी, फांचा तेह रामपुर
- अदविक पुत्र जय सिंह सनैल, उम्र चार, कांदरी, फांचा तेह रामपुर
- कृष्णा देवी पत्नी लेफ्टिनेंट पुरूषोत्तम, गांव सरपारा, उम्र 70, रामपुर
- श्याम सिंह पुत्र चंदर सिंह, उम्र 39, गांव समेज
- आरुषि पुत्री श्याम सिंह, उम्र 13, गांव समेज
- अभि पुत्र श्याम सिंह, उम्र 15, गांव समेज
- सरस्वस्ती पत्नी श्याम सिंह, उम्र 33, गांव समेज,
- तनु केदारनाथ पुत्री रविंदर केदार्ता, उम्र 15, गांव समेज
- रानू केदार्ता पुत्री रविंदर केदार्ता, उम्र 16, गांव समेज
- आरुषि पुत्री श्याम सिंह, गांव समेज
- मंगला देवी पत्नी सुना राम, उम्र 70, गांव समेज
- ममता पत्नी पांडे, निवासी झारखंड
- मुस्कान पुत्री पांडे, निवासी झारखंड
- सरिता पत्नी भोला, झारखंड
- अंजली पत्नी भोला झारखंड
- पांडेय निवासी झारखंड
साभार: एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
