भारी बारिश व ओलावृष्टि से प्रदेश में सेब की फसल हुई तबाह, कांग्रेस ने सरकार से किसानों बागबानों के लिए राहत पैकेज की मांग….

full5826
Spread the love

शिमलाः  पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिस व ओलावृष्टि से किसानों बागबानों को भारी नुकसान हुआ है। तीन दिनों तक आसमान से बरसी इस आफत ने ऊपरी शिमला में सेब की फसल को तबाह कर दिया है तो वहीं निचले हिमाचल में गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने ऐसे समय में सरकार से किसानों बागबानों को बड़ा राहत पैकेज देने की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहां की भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण ऊपरी शिमला में सेब की फसल तबाह हो गई है कुदरत की मार से गेहूं की फसल भी नहीं बच पाई है। 


उन्होंने बताया कि वह स्वयं प्रभावित इलाकों में जाकर स्थिति का जायजा लेंगे इसके लिए उन्होंने ब्लॉक अध्यक्षों को भी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपने को कहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को तुरन्त नुकसान का आंकलन करना चाहिए और किसानों बागवानों के लिए एक बड़ी राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए।

About The Author

You may have missed