हिमाचल प्रदेश में आज से अनलॉक-1 शुरू, पांच घंटे खुलेंगी सभी दुकानें, पढ़े पूरी खबर….

full6068
Spread the love

शिमल: पहाड़ी खेती, समाचार, हिमाचल प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर में लागू किए कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार को अनलॉक-एक शुरू होने जा रहा है। अब प्रदेश में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच घंटे सभी दुकानें खुलेंगी। सरकारी दफ्तरों में भी 30 फीसदी स्टाफ आएगा। सोमवार को यह तय होगा कि कौन कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय आएंगे और कौन करेगा वर्क फ्रॉम होम।

दूध, ब्रेड, दवाओं आदि की दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी। वहीं, शिक्षण संस्थान खोलने, 12वीं की परीक्षा करवाने और बसें चलाने पर 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। 31 मई को छह बजे से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था 7 जून को छह बजे तक लागू रहेगी। सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए कर्मचारियों को दो अलग-अलग समय में बुलाया जा सकता है। सुबह कार्यालय आने में आधे घंटे का अंतराल रखा जा सकता है।

राज्य सचिवालय समेत कई कार्यालयों में ऐसा पहले भी किया जा चुका है। जैसे कि कुछ कर्मचारी दस बजे कार्यालय आ सकते हैं तो कुछ साढे़ दस बजे से बुलाए जा सकते हैं। जिन कार्यालयों में चार कर्मचारी हैं, वे सभी आएंगे। हालांकि मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा है कि यह विभागाध्यक्ष ही तय करेंगे कि किस-किसको कार्यालय में कब-कब बुलाया जाना है।

About The Author

You may have missed