किसान और बागवानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ किसान नेता राकेश टिकैत आज हिमाचल में….

शिमलाः पहाड़ी खेती, समाचार, किसान और बागवानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ किसान नेता राकेश टिकैत आज हिमाचल में मोर्चा खोलेंगे ।
किसान नेता राकेश टिकैत आज सुबह सोलन सब्जी मंडी पहुंचे, वहां किसान और बागवानों से मिले, उनकी बात सुनी । दोपहर राकेश टिकैत शिमला पहुंचेंगे जहां उनकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस है । राकेश टिकैत शिमला प्रेस क्लब को संबोधित करेंगे तथा किसान और बागवानों के समर्थन में अपनी बात रक्खेंगे।
About The Author
