सोलन पहुंचने पर राकेश टिकैत और आढ़तियों में तूं-तड़ाक, आढ़ती बोले – “ऐसे नारे हिमाचल में नहीं चलेंगे, ऐसे नारे लगाने हैं तो दिल्ली चले जाओ” पढ़े पूरी खबर..

full6721
Spread the love

सोलन:  पहाड़ी खेती, समाचार, राकेश टिकैत आज हिमाचल दौरे पर है। जिला सोलन सब्जी मंडी पहुंचने पर किसान नेता राकेश टिकैत का किसानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान किसान नेता के समर्थन में नारेबाजी की जा रही थी और इसी बीच मंडी के आढ़तीयों ने किसान नेता का विरोध किया। समर्थन में नारेबाजी के बीच एक आढ़ती की आवाज गूंज उठी कि “ऐसे नारे हिमाचल में नहीं चलेंगे ऐसे नारे लगाने हैं तो दिल्ली चले जाओ” टिकैत का विरोध करने वाले आढ़ती ने कहा कि किसान पहले ही परेशान है और राकेश टिकैत यहां आकर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सकने आ रहे हैं इस तरह के नारेबाजी से सब्जी मंडी नहीं चलेगी।

इस दौरान राकेश टिकैत की सुरक्षाकर्मियों और सब्जी मंडी के कुछ एक आढ़तीयों के बीच धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। विरोध की गूंज अब राकेश टिकैत के कानों तक पहुंची तो उसने विरोध करने वाले व्यक्ति को अपने पास बुलाया और पूछा कि ये जगह तेरे बाप की है क्या ? हमारा जहां मन होगा वह नारे लगाएंगे।

इसका तुरंत जवाब देते हुए विरोध करने वाले व्यक्ति ने कह डाला कि हिमाचल आप के बाप का नहीं है और इस पर राकेश टिकैत भड़क उठे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने माहौल को शांत करवाया।

About The Author

You may have missed