मॉल रोड के समीप जूतों के स्टोर में लगी आग, टला बड़ा हादसा, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया..

मॉल रोड के समीप जूतों के स्टोर में लगी आग, टला बड़ा हादसा, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया, पढ़े पूरी खबर..
शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार, राजधानी में सर्दियों की दस्तक के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी शुरू हो जाती है। बीती रात शिमला के माल रोड के पास वुडलैंड के स्टोर में आग लग गई। घटना में दुकान के जूते जल गए हैं। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया । आगजनी की घटना बड़ी तबाही में तब्दील हो सकती थी।
वुडलैंड स्टोर के प्रबंधक मदन ने बताया कि रात को 3 बजे के करीब शेरे पंजाब पर स्थित वुडलैंड जूतों के स्टोर में आग लग गई। आग में जूते जलने का नुकसान हुआ है। उन्हें जब घटना की जानकारी मिली तो वह स्टोर पर पहुंचे तो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था। एफएसएल की टीम मौके पर आकर साक्ष्य जुटाने में लगी है। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
About The Author
