प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैश्विक तेल-गैस कंपनियों के सीईओ से करेंगे बातचीत, क्या होंगे मुद्दे जानें विस्तार से….

IMG_20211020_131355
Spread the love

शिमला:  पहाड़ी खेती, समाचार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम छह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वैश्विक तेल एवं गैस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) और विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि इस बातचीत का मुख्य विषय स्वच्छ विकास और स्थिरता को बढ़ावा देना है।

इस दौरान भारत में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में खोज एवं उत्पादन को प्रोत्साहित करने, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, गैस आधारित अर्थव्यवस्था, स्वच्छ व ऊर्जा कुशल समाधानों के जरिये उत्सर्जन में कमी, हरित हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और जैव ईंधन उत्पादन में बढ़ोतरी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होगी।

इसमें प्रमुख बहुराष्ट्रीय निगमों एवं शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सीईओ और विशेषज्ञ इस चर्चा में शामिल होंगे। इसमें केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह छठी ऐसी सालाना बातचीत होगी, जो 2016 में शुरू हुई थी। इसमें तेल और गैस क्षेत्र के वैश्विक नेता शामिल होते हैं। ये इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों, भारत के साथ सहयोग और निवेश के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने पर विचार-विमर्श करते हैं।

About The Author

You may have missed