शिमला: पुलिस की हिरासत से कैदी फरार, फिल्मी स्टाइल में जंगल की ओर लगाई छलांग, पुलिस तलाश में जुटी, पढ़े पूरी खबर..

full7496
Spread the love

कोर्ट में पेश करने चक्कर ला रही थी पुलिस, तवी मोड़ के पास से छलांग लगाकर भागा कैदी, फिल्मी स्टाइल लगाई छलांग, पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी, पढ़े पूरी खबर..

शिमला :  पहाड़ी खेती, समाचार, बालूगंज थाना क्षेत्र से हत्या मामले का विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी की पहचान डाडी राम उर्फ सागर (37) पुत्र टिलू चंद नेपाल निवासी के तौर पर हुई है। वह बुधवार सुबह 11 बजे चक्कर कोर्ट में पेश करने ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर भाग गया। देर रात तक आरोपी का सुराग नहीं लगा है। शिमला पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

फरार विचाराधीन कैदी ने 30 जुलाई, 2020 को उपमंडल ठियोग में सास से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। हत्यारोपी एक साल से कंडा जेल में अंडर ट्रायल पर बंदी था। बुधवार सुबह उसे अदालत में पेश करने के लिए चक्कर कोर्ट लाया जा रहा था। इस बीच, तवी मोड़ के पास बस से उतरे सिपाहियों की मौजूदगी में सड़क से जंगल की तरफ छलांग लगाकर भाग गया।

बुधवार को दिन भर पुलिस टीमें उसे ढूंढती रहीं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने क्षेत्र के प्रधानों के अलावा आम जनता से भी हत्या के आरोपी को ढूंढने में मदद की अपील की है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि शहर की नाकाबंदी कर कैदी को पकड़ने के लिए टीमें लगी हैं। आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी और ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। शिमला के लिए आने और यहां से जाने वाली ट्रेनों को भी चेक किया जा रहा है। संबंधित थानों के अलावा जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

हत्यारोपी की दोनों बाजू पर बना है टैटू : फरार हत्यारोपी डाडी राम का कद 5 फुट 3 इंच है। सिर पर नीले रंग की टोपी पहनी है। सफेद काला धारीधार हुड और गहरा नीले रंग का लोअर पहना है। नीले कपड़े के जूते जिनका तला सफेद है। पहचान के निशान दोनों हाथों पर टैटू बने हैं। बाएं हाथ में कट का निशान है। दाहनी बाजू पर अंग्रेजी में डाडी चंद लिखा है। माथे पर नाक से ऊपर पुरानी चोट का निशान है। बालूगंज पुलिस के 0177-2830193, 88947-28013 नंबरों पर इसकी सूचना दे।

About The Author

You may have missed