क्राइम रिपोर्ट: आठ बार कस्टडी से भाग चुके शेरसिंह मीणा के कारण 40 पुलिसवाले हो चुके हैं निलंबित…..

IMG_20220213_135127
Spread the love

इंदौर:   पहाड़ी खेती, समाचार ( 13, फरवरी ) सैकड़ों लग्जरी कारों के ताले तोड़ चुका शातिर वाहन चोर शेरसिंह मीणा सिक्योरिटी ब्रेक करने में भी माहिर है। आठ बार पुलिस कस्टडी से भाग चुके शेरसिंह के कारण 40 पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। इंदौर पुलिस ने उसे कड़ी सुरक्षा में रखा है। 24 घंटे सशस्त्र पुलिस जवान पहरा दे रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, शेरसिंह मीणा उर्फ शेरु उर्फ रतनसिंह धाधनेर के विरुद्ध देश के विभिन्न शहरों में 50 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। शेरसिंह पिछले कई महीनों से शहर में सक्रिय था और महंगी गाड़ियां चुरा कर ले जा रहा था।

पुलिस ने जब उसके संबंध में राजस्थान पुलिस से चर्चा की तो पता चला कि वह पुलिस को गच्चा देने में माहिर है। एक बार तो कोटा के समीप चलती ट्रेन से ही हथकड़ी सहित भाग गया था। शेरसिंह मीणा से डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल और डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय पूछताछ कर रहे हैं।

फ्लाइट से आकर लग्जरी कारें चुराता था

शेरसिंह कार चुराने के लिए फ्लाइट से आता था। आने से पहले सितारा होटलों में उसका सुईट बुक हो जाता था। पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

साभार: नई दुनिया, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed