17 फरवरी से स्कूलों में आएंगे पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी, जानें कैबिनेट बैठक के अहम फैसले…..

IMG_20220214_192118
Spread the love

शिमला:   पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, फरवरी ) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सचिवालय शिमला में हुई कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसे नियंत्रण में मानकर 17 फरवरी 2022 से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का निर्णय हुआ।

यानी अब बारहवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाली पाठशालाओं में नौवीं से बारहवीं कक्षा के स्कूल पहले से ही खुले हैं। अब शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल भी खुलेंगे। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ली जाएंगी। इस बैठक में सभी जिम और सिनेमा घरों को खोलने तथा सभी तरह के लंगरों के लिए अनुमति करने का निर्णय हुआ है।

राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी
प्रदेश मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को भी अपनी स्वीकृति दी है। राज्यपाल सरकार की पिछली उपलब्धियों को गिनाते हैं। 23 फरवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण से होगी। पहले दिन की कार्यवाही उनके अभिभाषण पर ही खत्म होगी।

बिलासपुर के घंडालवी में खुलेगा डिग्री कॉलेज
सरकार ने बिलासपुर के घंडालवी में डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल ने लाहौल-स्पीति जिले की केलांग तहसील के कारगा गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को भी अनुमति दी। जिला मंडी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय डोलधार, बाग चुवासी, जाच और कांदी टिक्कर को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने का फैसला लिया गया।

कुल्लू जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय न्योली, मेहा और शालीन को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा मंडी जिला में राजकीय उच्च विद्यालय हराबोई, काहनू, रीचानी, पालाहोटा, चंबी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा कुल्लू जिला में राजकीय उच्च विद्यालय डोगरी, सारी, जिन्दुआर और हलान एक को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 82 पद सृजित करने की स्वीकृति दी।

साभार: अमर उजाला, एजेंसियां, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed