सवारियों से भरी HRTC की बस खाई में गिरी, 33 घायल….

शिमला: पहाड़ी खेती, समाचार ( 14, फरवरी ) रामपुर उपमण्डल के झाकड़ी में एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 33 यात्री घायल हुए हैं। इनमें चालक व परिचालक भी शामिल हैं।
झाकड़ी से दो किलोमीटर दूर घसो नामक स्थान पर हुआ। बस (HP31B-6556) मंडी से रिकांगपिओ की तरफ जा रही थी। इसमें चालक-परिचालक सहित 33 यात्री सवार थे। बस के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। राहत टीमें कड़ी मशक्कत कर खाई में उतरीं और घायलों को निकाला।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल लाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। बस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर कारणों की जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह से बस खाई में गिरी है, वहां पेड़ और घास होने के कारण जानमाल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दुर्घटना के दौरान बस ने चार पलटे भी खाए।
About The Author
