जम्मू-कश्मीर के सोपोर में CRPF कैंप पर बुर्का पहनी महिला ने फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें पूरा वीडियो

IMG_20220330_160331
Spread the love

बारामूला जिले के सोपोर में मंगलवार शाम सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम से हमला। बुर्का पहनकर आई एक महिला ने फेंका पेट्रोल बम, सीसीटीवी में कैद हुआ सबकुछ।

जम्मू-कश्मीर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, मार्च ) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में मंगलवार शाम एक महिला ने सीआरपीएफ कैंप पर पेट्रोल बम फेंक दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी है। बम फेंकने वाली महिला ने बुर्का पहना हुआ था।

सामने आए वीडियो फुटेज में एक सड़क दिखाई दे रही है। इस पर कुछ लोग चहलकदमी करते हुए गुजर रहे हैं। साथ ही दोपहिया वाहन भी गुजर रहे हैं। इसी दौरान बुर्का पहनी एक महिला वीडियो फ्रेम में नजर आती है। वह आकर कैंप के ठीक सामने गली में अचानक रूक जाती है।इसके बाद कुछ चीजों को अपने साथ रखे बैग से निकालती है। वह किसी चीज में आग लगाती है और उसे फेंक कर तुरंत मौके से फरार हो जाती है। इस अचानक घटना से वहां से गुजर रहे लोग भी हैरान हो जाते हैं और भागने लगते हैं। इसके बाद कुछ जवान पेट्रोल बम से लगी आग को बुझाने के लिए बाल्टी से पानी लाते नजर आते हैं।

इससे पहले 19 मार्च को शोपियां जिले के बाबापोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हथगोला फेंकने का भी मामला सामने आया था। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने पिछले हफ्ते मामले में शोपियां के रहने वाले एक संदिग्ध फाजिल-बिन-राशिद को पकड़ा था। पुलिस के अनुसार पूछताछ में राशिद ने खुलासा किया कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुलगाम के बासित अहमद के लिए काम कर रहा था। राशिद ने हथगोला फेंकने की बात भी स्वीकार की थी।

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

इस बीच जम्मू कश्मीर के रैनावाड़ी इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने आधी रात को इलाके की घेराबंदी करने के बाद तालाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हुई।

मारे गए आतंकवादियों में से एक के पास ‘प्रेस कार्ड’ था। कार्ड के अनुसार, मारा गया आतंकवादी रईस अहमद भट एक अज्ञात समाचार सेवा ‘वैली मीडिया सर्विस’ का मुख्य संपादक था।

साभार: Lokmat News, ट्वीटर, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed