हिमाचल: शराब के उत्‍पादन से लेकर बिक्री तक होगी ट्रैकिंग और ट्रेसिंग, अब नहीं रहेगी गड़बड़ी की आशंका…..

IMG_20220327_192259
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 30, मार्च ) सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान किन्नौर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, इसके लिए सरकार शराब के उत्‍पादन से लेकर बिक्री तक के संचालन के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को इस वर्ष लागू करने जा रही है।

इससे सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी के साथ शराब की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आबकारी नीति को और अधिक प्रभावशाली बनाया गया है। आबकारी के सुझाव व अन्य राज्यों की आबकारी नीति का अध्ययन करने के बाद इस वित्त वर्ष में शराब के मूल्यों में नीतिगत बदलाव किया गया।

देसी शराब के मूल्य में बदलाव करते हुए इसे तर्कसंगत और पड़ोसी राज्यों में बिकने वाली शराब के समकक्ष लाया गया है। इससे शराब की तस्करी पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि आबकारी नीति में बदलाव एवं शराब के मूल्यों में तर्कसंगत मूल्यांकन की वजह से प्रदेश में 95 फीसद से अधिक शराब के कारोबार का आवंटन हो चुका है। इस नीति में सभी हितधारकों का ध्यान रखा गया है।

जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां स्थित होटल एवं रेस्तरां के बार की फीस में कटौती की गई है। अन्य क्षेत्रों में स्थित होटलों के बार की फीस को भी युक्ति संगत बनाया गया है। शराब पर लगने वाले कोविड शुल्क को कम किया गया है। प्रदेश में शराब के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। शराब के मूल्यों में बदलाव से इसकी अवैध तस्करी पर अंकुश लगेगा व सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी।

साभार: जागरण, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed