‘आतंकियों को मार डालो’ इलाज के दौरान बेड पर लेटे CRPF जवान ने अपने सीनियर से कही यह बात, सिपाही का हौसला देखें वीडियो…..

एक घायल सीआरपीएफ के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के एक बेड पर जवान लेटा है और उसका इलाज चल रहा है। वह बेड पर लेटे हुए आतंकियों को मारने के लिए अपने सीनियर को कह रहा है।
श्रीनगर : पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, अप्रैल )
सोशल मीडिया पर एक सीआरपीएफ के जवान का वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें वह अपने सीनियर से आतंकियों को मारने को कह रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे जवान अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान उससे मिलने उसका सीनियर आता है और वे उससे बातें करने लगते हैं। बातों के दौरान वह अपने सीनियर से उन आतंकियों को मार गिराने को कहता है जिन लोगों ने उसकी यह हालत की है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर व्यूज भी अच्छे आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो के अनुसार, सहायक उप-निरीक्षक निरंजन सिंह के इलाज के दौरान उन्हें भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे देखने आए थे। इस दौरान उन्होंने निरंजन से बात की थी और उनका हाल पूछा था जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअलस, दोनों के बात के दौरान जवान ने अपने सीनियर के तरफ हाथ करते हुए कहा कि ‘उन्हें (आतंकियों को) मार डालो’। इस पर जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि हां आंतकियों को मारा दिया जाएगा।
जनरल डीपी पांडे ने जवान को जल्द ठीक होने को कहा
वीडियो में यह भी देखा गया है कि जब जनरल डीपी पांडे को यह बताया जाता है कि निरंजन में आतंकियों को लेकर काफी क्रोध है, तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है क्योंकि इससे उसको जल्दी ठीक होने में बल मिलेगा। इसके बाद जनरल डीपी पांडे ने निरंजन को जल्दी ठीक होने को कहा और खुद से आतंकियों को खदेड़ने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह जवान आतंकवादियों का सामने करते समय बुरी तरह से घायल हो गया था जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब इस जवान के जज्बे और हिम्मत को देख लोग इसकी तारीफ कर रहे है।
साभार: Lokmat News सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author
