व्हाट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों को जुड़ने की अनुमति देगा, बड़ी फाइल भी शेयर की जा सकेंगी: पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20220415_170053
Spread the love

नई दिल्ली : पहाड़ी खेती, समाचार ( 15, अप्रैल )  व्हाट्सऐप ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ग्रुप वॉयस कॉल में 32 लोगों को एक साथ जुड़ने और दो गीगाबाइट तक की फाइलों को शेयर करने की सुविधा देगा।

इसके अलावा व्हाट्सऐप ने कई और सुविधाएं देने की बात भी कही है। इस समय मोबाइल ऐप का उपयोग करके ग्रुप वॉयस कॉल में केवल आठ लोगों को जोड़ा जा सकता है, और उपयोगकर्ताओं के बीच शेयर की जाने वाली फाइल का आकार एक जीबी से अधिक नहीं होना चाहिए।

व्हाट्सऐप चैट ग्रुप के एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी। मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, “हम व्हाट्सऐप पर ग्रुप में नए फीचर भी जोड़ रहे हैं, जिसमें प्रतिक्रिया, बड़ी फाइल शेयरिंग और बड़ी ग्रुप कॉल शामिल हैं।”

साभार: पंजाब केसरी, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed