25 Km घट जाएगी शिमला -बिलासपुर की दूरी, बनेंगी 2 टनल, भूमि अधिग्रहण शुरू: पढ़ें पूरी खबर…..

IMG_20220507_144510
Spread the love

शिमला : पहाड़ी खेती, समाचार ( 07, मई ) हिमाचल प्रदेश के शिमला से बिलासपुर की दूरी अब 25 किलोमीटर के लगभग कम हो जाएगी। जिसके लिए दो टनल का निर्माण प्रस्तावित है। पहली टनल करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी होगी जो शालाघाट के समीप चमयावल पंचायत से पिपलूघाट तक बनेगी। दूसरी टनल धुंदन के समीप निकाली जाएगी। इसके लिए करीब 3,800 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।

इसके लिए क्षेत्र की करीब 65 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उपमंडल अर्की के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग में पड़ने वाली प्रस्तावित भूमि को अधिग्रहण करने का कार्य शुरू कर दिया है।


दूसरे चरण के कार्य के लिए एनएचएआई ने अर्की तहसील में कार्यालय भी खोल दिया है। इसमें राष्ट्रीय उच्च मार्ग कोटली (शालाघाट) से भराड़ी घाट के समीप नलाग तक पड़ने वाली भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा है। उधर, तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया एनएचएआई ने स्टाफ की नियुक्ति के बाद तहसीलदार कार्यालय के साथ ही अपना कार्यालय खोला है। इसमें राजस्व से संबंधित सभी दस्तावेजों को जल्द तैयार के निर्देश दिए गए हैं। तय प्लान के अनुसार पहले फेज में बिलासपुर से गलोग तक का कार्य शुरू होगा।

यहां से अलग बनेगा फोरलेन
शिमला-बिलासपुर फोरलेन शालाघाट से करीब तीन किलोमीटर दाड़लाघाट की तरफ से कोटली के पास से डायवर्ट होगा, यह पिपलूघाट होते हुए भराड़ी से आगे नलाग के पास निकलेगा। हालांकि दूसरे चरण का कार्य कोटली से नौणी तक होगा। मौजूदा एनएच के दाड़लाघाट, चमाकड़ी पुल और भराड़ीघाट क्षेत्र इससे बाहर होंगे। इसके बनने से बिलासपुर, मनाली, मंडी, हमीरपुर समेत लोअर हिमाचल के लोगों का शिमला आवाजाही करने में डेढ़ से दो घंटे का समय बचेगा। अर्की क्षेत्र के लोग आईजीएमसी की जगह एम्स बिलासपुर के लिए भी एक घंटे में पहुंच जाएंगे।

भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रगति पर: निदेशक
एनएचएआई के निदेशक मीणा विक्रम सिंह ने बताया कि 2017 के अलाइनमेंट के मुताबिक ही कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल सर्वे को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो गया है। इसको लेकर अर्की और बिलासपुर में कार्यालय खोल दिए गए हैं।

साभार: एजेंसियां,अमर उजाला, सोशल मीडिया नेटवर्क।

About The Author

You may have missed